बहराइच 28 जून। जनपद के कृषकों को कृषि एवं सम्बद्ध विभागों द्वारा संचालित योजनाओं तथा वर्तमान खरीफ 2019-20 की तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 01 जुलाई 2019 को प्रातः 10ः30 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र, बहराइच के परिसर में आत्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय एक दिवसीय कृषि मेला एवं खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें कृषि, सहकारिता, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध, रेशम, मण्डी, कृषि विपणन, यू.पी. एग्रो, सिंचाई, जल निगम, नहर, नलकूप, विद्युत, पंचायत एवं कृषि विकास से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि किसान गोष्ठी/मेले में जनपद कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि अधिकारियों द्वारा खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषकों को महत्वपूर्ण सुझाव उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ कृषकों की जिज्ञासाओं/समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर कृषि एवं सम्बन्धित विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदशर्नी पण्डाल भी लगाये जायेंगे। जिलाधिकारी श्री कुमार ने कृषि एवं सम्बन्धित विभागों तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक किसानों के साथ जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेला में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने जनपद के कृषकों से भी अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या प्रतिभाग कर आयोजन का भरपूर लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






