बहराइच 28 जून। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर विभाग द्वारा संचालित मा. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 10 जुलाई 2019 को समस्त वर्ग के लाभार्थियों के लिए सामूहिक विवाह का एक भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह कराये जाने के इच्छुक पात्र लाभार्थी अपने विकास खण्ड, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अथवा गेंदघर स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी, बहराइच के कार्यालय से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर नियमानुसार आवेदन पूर्ण कर जमा कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक योजना अन्तर्गत सभी धर्म एवं वर्ग के व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय रू. दो लाख तक हो कि विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह का प्राविधान है। श्री सिंह ने बताया कि योजना के तहत प्रति विवाह व्यय की जाने वाली कुल धनराशि रू. 51,000=00 में से रू. 35,000=00 सीधे कन्या के खाते में भेजी जाती है जबकि रू. 10,000=00 मूल्य के उपहार वर-वधू को प्रदान किये जाते हैं भोजन, पण्डाल व फर्नीचर आदि पर व्यय के लिए रू. 6,000=00 की धनराशि निर्धारित है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






