बहराइच 26 जून। मंगलवार को देर शाम विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पोषण समिति व कुपोषण मुक्त गांवों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जनपद में सभी अवस्थित आॅगनबाड़ी केन्द्र शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार संचालित किये जायें। आॅगनबाड़ी केन्द्रों के बन्द पाये जाने की स्थिति में सम्बन्धित परियोजना अधिकारी/मुख्यसेविका का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही करें साथ ही यदि आॅगनबाड़ी कार्यकत्री बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाई जाती हैं तो कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए मानदेय व सेवा समाप्ति से सम्बन्धित कार्यवाही प्रस्तावित की जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रत्येक माह गोद लिये गये गाॅवों के नोडल अधिकारियों से वार्ता कर वी.एच.एस.एन.डी. दिवस के सम्बन्ध में वार्ता कर की गयी तैयारियों की जानकारी देंगे। माइक्रोप्लान के अनुसार टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अवगत कराते हुए टीकाकरण दिवस पर महिलाओं एवं बच्चों का शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय। सैम/मैम बच्चों को यथाशीघ्र एन.आर.सी. में संदर्भित कराया जाये तथा सुधार होने तक निरन्तर फालोअप भी किया जाय। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि वी.एच.एस.एन.डी. दिवस के अवसर पर सभी केन्द्रों पर प्रसव पूर्व जाॅच, एनीमिया, रक्त की कमी, पीलिया, होम्योग्लोबीन, ब्लड प्रेशर इत्यादि की जाॅच से सम्बन्धित समस्त उपकरण सही दशा में उपलब्ध रहें। यदि कहीं पर उपकरण इत्यादि उपलब्ध नहीं हैं तो प्रभारी चिकित्साधिकारी से समन्वय कर आवश्यक प्रबन्ध किये जायें। मातृ एवं शिशु मुत्यु दर में कमी लाये जाने के लिए एनीमिया के नियंत्रण से सम्बन्धित कार्यवाही को प्रभावी ढंग से संचालित करायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता कर ग्राम के भ्रमण हेतु एक प्रोफार्मा डेवलप करें जिसमें इस बात का उल्लेख हो कि ग्राम के भ्रमण के दौरान अधिकारियों को किन-किन बिन्दुओं को देखना है। डीपीओ को यह भी निर्देश दिया गया कि वी.एच.एस.एन.डी. साईट्स को विकसित करायें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि वी.एच.एस.एन.डी. दिवस में सभी ग्राम प्रधानों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान सहित अन्य अधिकारी तथा विभिन्न ग्रामों हेतु नामित नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






