बहराइच 26 जून। रेवली-आदमपुर तटबन्ध के सम्बन्ध में कतिपय मीडिया में आ रही खबरों का संज्ञान लेते हुए अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम शोभित कुशवाहा ने जानकारी दी है कि जनपद-बहराइच में स्थित रेवली-आदमपुर तटबन्ध के किमी. 11.800 से किमी. 12.450 के मध्य कराये गये कार्य यू.पी. प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि., यूनिट रायबरेली द्वारा निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराये गये हैं। उन्होंने बताया कि उक्त चैनेल पर किसी प्रकार की कटान नही है तथा तटबन्ध पूरी तरह से सुरक्षित है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






