बहराइच 25 जून। नगर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने व यातायात समस्या से निजात दिलाये जाने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में 27 जून 2019 से अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित किया जायेगा। नगर क्षेत्र में संचालित किये जाने वाले अतिक्रमण अभियान की जिम्मेदारी नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम व द्वितीय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, सम्बन्धित थानाध्यक्षों, अधि.अभि. लो.नि.वि. (प्रा.ख.), अधि.अभि. विद्युत, अधि.अभि. एन.एच. 927, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद, बहराइच व अवर अभि. विनियमित क्षेत्र बहराइच को सौंपी गयी है। नगर क्षेत्र में संचालित होने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रथम दिवस 27 जून 2019 पुलिस लाइन तिराहा से डिगिहा तिराहा तक, 28 को गोलवाघाट से के.डी.सी. तिराहा तक तथा 29 जून को के.डी.सी. तिराहा से रोडवेज़ बस स्टैण्ड तक अपरान्ह 02ः30 बजे से अतिक्रमण हटाओं अभियान संचालित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक के साथ-साथ अन्य विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाली बैठकों में उद्यमियों, व्यापारियों व नगर के संभा्रन्त नागरिकों की ओर से नगर क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या का समाधान कराये जाने की माॅग की जाती रही है। इस मा. सर्वोच्च व उच्च न्यायालय तथा शासन के भी स्पष्ट निर्देश हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। नगर क्षेत्र को अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाये जाने के उद्देश्य से बीते शुक्रवार को नगर के व्यापारियों, उद्यमियों, व्यापारिक प्रतिष्ठान संगठनों के पदाधिकारियों, सभासदों व अन्य संभ्रान्तजनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक की गयी थी। जिसमें मौजूद सभी लोगों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया गया था। नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित होने से पूर्व ही अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच सभी सम्बन्धित दुकानदारों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों से अपील की है कि 27 जून 2019 की अपरान्ह 02ः30 बजे से पूर्व नाले-नालियों पर किये गये अवैध अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा की स्थिति में अभियान के दौरान अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही के साथ-साथ सभी सम्बन्धित से नियमानुसार जुर्माना भी वसूल किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






