बहराइच 25 जून। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के विवाह हेतु अनुदान योजना की समीक्षा हेतु सोमवार को देर शाम शिविर कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि जनपद में 10 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का पंजीकरण कराये जाने के साथ सोशल सेक्टर अन्तर्गत केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुॅचाये जाने में सहयोग प्रदान करें। श्री कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं की पात्रता, विभागीय आदेशों व शासनादेशों की प्रतियाॅ जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दें, जिससे उन्हें आमजन की मदद करने में आसानी हो। बैठक के दौरान पिछड़ी जाति अनुदान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या 577 के सापेक्ष एसडीएम/बीडीओ द्वारा अग्रसारित आवेदन-पत्रों की संख्या 65 तथा निरस्त आवेदन-पत्रों की संख्या 62 पायी गयी। अल्पसंख्यक वर्ग शादी अनुदान योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या 541 के सापेक्ष एसडीएम/बीडीओ द्वारा अग्रसारित आवेदन-पत्रों की संख्या 45 तथा निरस्त आवेदन-पत्रों की संख्या 24 जबकि अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग की शादी अनुदान योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या 741 के सापेक्ष एसडीएम/बीडीओ द्वारा अग्रसारित आवेदन-पत्रों की संख्या 102 तथा निरस्त आवेदन-पत्रों की संख्या 56 पायी गयी। अधिक संख्या में आवेदन-पत्र लम्बित पाये जाने की स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी व प्रभारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को चेतावनी जारी करने का मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग की शादी अनुदान योजनान्तर्गत प्राप्त बेनिफिशरी के सापेक्ष कार्यालय में प्राप्त हार्डकापी की समीक्षा में पाया गया कि विकास खण्ड कैसरगंज में प्राप्त बेनिफिशरी 09 व जरवल में 16 के सापेक्ष संख्या शून्य पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए सम्बन्धित ब्लाकों के एडीओ समाज कल्याण को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने का निर्देश देते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया कि प्रगति में अपेक्षित सुधार लाते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें। श्री कुमार ने कहा कि सोशल सेक्टर से सम्बन्धित योजनाओं में किसी प्रकार की उदासीनता को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जायेगा। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि जय प्रकाश शर्मा, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल के प्रतिनिधि डा. आनन्द गौड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि आर.बी. पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, प्रभारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ए.के. गौतम सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






