बहराइच 25 जून। जिला कृषि अधिकारी बहराइच राम शिष्ट ने बताया कि जरवल नगर में स्थित उर्वरक विक्रेताओं द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक यूरिया की बिक्री किये जाने के सम्बन्ध में कतिपय समाचार-पत्रों में प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गयी। श्री शिष्ट ने बताया कि छापेमारी की कार्यवाही के दौरान न्यू भारत फर्टिलाइज़र जरवल के प्रो. अब्दुल रब निरीक्षण के समय उर्वरक सम्बन्धी अभिलेख नहीं दिखा सके जिस कारण विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही दुकान पर उपलब्ध उर्वरक यूरिया, डी.ए.पी. व सिंगल सुपर फास्फेट में से डी.ए.पी. का एक नमूना भी ग्रहीत कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला को भेजा गया है। मेसर्स जुआरी एग्रो केमिकल्स लि. जरवल के निरीक्षण के समय विक्रेता के अभिलेख पूर्ण पाये गये। फर्म पर उपलब्ध स्टाक डी.ए.पी., पोटास, एन.पी.के. व जिंक में से जिंक 33 प्रतिशत का एक नमूना ग्रहीत कर कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला को भेजा गया है। इसी प्रकार जरवल नगर स्थित मेसर्स वर्मा खाद एवं बीज भण्डार, जिला खाउ एवं बीज भण्डार, जनता कृषि भण्डार व मेसर्स शफीक खान बीज विक्रेता जरवल कस्बा की दुकाने बन्द पाये जाने पर सम्बन्धित को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। श्री शिष्ट ने बताया कि प्रयोगशाला से नमूनों की जाॅच की रिपोर्ट तथा विक्रेताओं से स्पष्टीकरण प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में खरीफ-2019 में कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा निरन्तर छापेमारी की कार्यवाही की जाती रहेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






