बहराइच। नगर में स्थित एक सरकारी भूमि को लेकर उस समय माहौल बिगड़ता नजर आया जब एक ठेकेदार द्वारा उक्त जमीन पर अवैध निर्माण किये जाने का आरोप लगाया जाने लगा। मामला मोहल्ला खत्री पुरा निकट बम्बइया मस्जिद, थाना नगर कोतवाली का बताया जा रहा है जिसमें मोहल्ला निवासी रफी अहमद पुत्र स्वर्गीय हसन अहमद द्वारा मोहल्ला निवासी शफीक खां पुत्र स्वर्गीय रफीक खां,निवासी मोहल्ला खत्री पुरा थाना नगर कोतवाली पर आरोप लगाया गया है कि मोहल्ले में ही स्थित लगभग 900 स्क्वायर फुट खाली पड़ी एक सरकारी जमीन का वक्त जरूरत सभी धर्मों के लोग पिछले कई वर्षों से अपनी अपनी जरूरतों के हिसाब से उपयोग में लाते रहे हैं। उक्त जमीन का मोहल्ले के मुख्य रास्ते से संपर्क होने के कारण मोहल्ले में किसी की मृत्यु होने पर जनाजे की नमाज के दौरान भी उक्त जमीन को उपयोग में लाया जाता था। लेकिन अब उक्त भूमि पर शफ़ीक़ खान द्वारा अवैध रूप से निर्माण करवाकर अपने कब्जे में लेने की कोशिश की जा रही है। श्री अहमद का आरोप है कि उक्त भूमि की तरफ कई लोगों के घरों का रास्ता भी खुलता है जिस पर अवैध कब्जा होने से मोहल्ले में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।
संदर्भित प्रकरण के संदर्भ में जब नगर कोतवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना के संदर्भ में मेरे पास किसी प्रकार का कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं आया है,हाँ एसडीएम साहब का फोन आया था कागजातों से यह भी पता चला कि उक्त भूमि पर निर्माण कर्ता का दाखिल खारिज भी है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे पास कोई प्रार्थना पत्र आता है तो उसका भी संज्ञान लिया जाएगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






