बहराइच 24 जून। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने जानकारी दी है कि सातवीं आर्थिक गणना 2019 के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में 26 जून 2019 को विकास भवन सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन किया गया है। सीडीओ श्री चैहान ने बताया कि सातवीं आर्थिक गणना 2019 का कार्य जिला स्तर पर ससमय व सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गयी ‘‘जिला स्तरीय समन्वय समिति’’ में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा, जिला समन्वयक, सामान्य सेवा केन्द्र (सीएससी) सदस्य होंगे जबकि जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को सदस्य सचिव की भूमिका का निर्वहन करेंगे। सीडीओ श्री चैहान ने बताया कि सातवीं आर्थिक गणना-2019 अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में आने वाले समस्त उद्यमों (लोक प्रशासन, रक्षा और अनिवार्य सामाजिक सुरक्षा की सेवाओं की गतिविधियों को छोड़कर) के सम्बंध में आधारभूत आॅकड़े भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार संग्रहीत किये जाने है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






