बहराइच 06 जून। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ बहराइच वन प्रभाग द्वारा 01 हेक्टेयर क्षेत्रफल में स्थापित पौधशाला चित्तौरा प्रथम का निरीक्षण करते हुए नर्सरी स्थल पर की गयी व्यवस्थाओं एवं पौधों की उत्कृष्टता आदि का अवलोकन करते हुए डीएफओ बहराइच को निर्देश दिया कि वर्षाकाल से पूर्व ही पौधों की तैयारी का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। इस अवसर पर उन्होंने वर्षाकाल 2019 के लिए निर्धारित पौधरोपण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पौधों इत्यादि की उपलब्धता के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी आर.पी. सिंह, कतर्नियाघाट के जी.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






