बहराइच 22 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति सदर के तत्वावधान में विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय परिसर सलारपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नवनीत कुमार भारती की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री भारती ने ए.डी.आर. केन्द्र की भूमिका, ज़रूरतमन्दों को विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका एवं प्रक्रिया, राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत, जेल लोक अदालत के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्राधिकारण के माध्यम से ज़रूरतमन्द व्यक्तियों को निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ बन्दियों के लाभार्थ प्रत्येक सप्ताह 02 बार जिला कारागार का भ्रमण भी किया जाता है। श्री भारती ने विधिक सहायता को सुलभ बनाने में पैरालीगल वालियन्टर्स, मध्यस्थो एवं सन्धिकर्ताओ की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सुलह-समझौता के आधार पर वादो के निपटारे में इन लोगों की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मौजूद लोगों को जानकारी दी कि 13 जुलाई 2019 को दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया रहा है। श्री भारती ने सभी वादकारियों से इस आयोजन का भरपूर लाभ उठाये जाने का आहवान्ह किया गया। कार्यक्रम के अन्त में पैनल लॉयर दिनेश कुमार मिश्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिविर अपने उद्देश्यों में पूर्णतयः सफल रहा। शिविर को सफल बनाने में प्राधिकरण कर्मी मनीष कुमार सिंह, मनोज कुमार, शीतला प्रसाद सिंह पेशकार सदर बहराइच शीतला प्रसाद सिंह, गोपीकान्त शर्मा एडवोकेट, क्षेत्रीय लेखपाल रजनीश व ग्राम प्रधान नान बाबू आदि व्यक्तियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






