बहराइच 22 जून। कृषि उत्पादन मण्डी समिति बहराइच के सचिव सुभाष सिंह द्वारा जानकारी दी गयी है कि मा. उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के आदेश दिनांक 11 मार्च 2019 के अनुपालन में जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर बहराइच कीर्ति प्रकाश भारती, सीओ सिटी टी.पी. दुबे, सचिव मण्डी समिति सुभाष सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार, थानाध्यक्ष दरगाह, कोतवाली देहात व नगर एवं थाना रामगांव इंचार्ज पुलिस चैकी तिकोनीबाग एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में नानपारा बाईपास रोड पर संचालित अवैध सब्जी मण्डी को हटाया गया श्री सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अवैध सब्जी मण्डी का व्यापार कर रहे व्यापारियों का माल जब्त करते हुए मण्डी स्थल में लाकर व्यापारियों के मध्य नीलामी करके प्राप्त धनराशि सरकारी खजाने में जमा कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी द्वारा अवैध व्यापारियों को आगह किया गया है कि भविष्य में यदि अवैध सब्जी मण्डी का संचालन पाया गया तो सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्व सुसंगत धाराओं में नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित अवैध व्यापारियों की होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






