बहराइच 22 जून। सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम से आयोजित होने वाली 02 पहिया वाहन रैली को अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, ए.आर.टी.ओ अशोक कुमार व वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बाईक रैली इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम बहराइच से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुई नानपारा बाईपास स्थित परिवहन कार्यालय कार्यालय पर आकर सम्पन्न हुई। यह जानकारी देते हुए एबारटीओ अशोक कुमार ने बताया कि रैली के पश्चात रोडवेज़ बस स्टाफ पर कार्यशाला एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लगभग 100 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






