बहराइच 21 जून। सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अशोक कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 80 बस, ट्रक व टैम्पू के चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा रोडवेज व जिला चिकित्सालय में यातायात नियमों की जानकारी तथा आम जन मंे सड़क सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। एआरटीओ श्री कुमार ने बताया कि सप्ताह के अन्तिम दिन 22 जनू, 2019 को पूर्वाहन 9.00 बजे इन्दिरा स्टेडियम से बाइक रैली, पूर्वाहन 11.30 बजे रोडवेज बस स्टाफ पर कार्यशाला एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त सायं 07.30 बजे सड़क दुघर्टना में मृतक लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए पानी टंकी चैराहा से शहीद उद्यान तक कैन्डिल मार्च निकाला जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






