बहराइच 19 जून। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/आयुक्त, वाणिज्यकर, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती अमृता सोनी ने अपने 02 दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन कलेक्ट्रेट सभागार में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिले के अधिकारियों का आहवान्ह किया कि आकांक्षात्मक जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर कार्यान्वित करने के उद्देश्य से कार्यस्थलों के नियमित भ्रमण के साथ-साथ अपने स्तर पर मानीटरिंग भी करते रहें। श्रीमती सोनी ने कहा कि जनपद में अच्छा कार्य हो रहा है सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए और अच्छा करने का प्रयास करें। बैठक में राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए श्रीमती सोनी ने निर्देश दिया कि इनपैनल्ड चिकित्सालयों व लाभार्थियों की संख्या को बढ़ायें ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी आशावार समीक्षा भी करते हुए संस्थागत प्रसव को राज्य के औसत के बराबर लायें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अपूर्ण आवासों को मुकम्मल तरीके से पूर्ण कराया जाय और सभी जिम्मेदारान आवास योजना की नियमित समीक्षा भी करते रहें। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि 30 जून 2019 तक अवशेष शौचालयों का निर्माण पूर्ण करा लिया जाय। अस्थायी गौ आश्रय स्थल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आश्रय स्थल पर पशुओं के लिए चारा एवं पानी तथा स्वास्थ्य सेवाओं इत्यादि में किसी प्रकार से कोई कमी नही होनी चाहिए साथ ही शत-प्रतिशत पशुओं की टैंिगंग भी करायी जाय। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि प्रगति को बढ़ाये जाने में सहयोग प्रदान करें। इस सम्बन्ध में सीडीओ को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करते रहें। पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि हैण्डपम्पों के जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाय साथ ही एनआरएलएम, आरसेटी व कौशल विकास मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षे़त्रों को हैण्डपम्पों को दुरूस्त करने के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को दक्ष किया जाय। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की समीक्षा करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया गया कि शासन की मंशानुसार ई-पास मशीनों से खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करायें जाने के साथ-साथ कोटेदारों के माध्यम से लाभार्थियों के आधार नम्बर प्राप्त कर सीडिंग कार्य की प्रगति को बढ़ायें। आॅगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था अधि.अभि. ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की पाक्षिक प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते रहें। पोषण सूचकांक में सुधार के लिए नोडल अधिकारी ने एएनएम को प्रशिक्षित किये जाने का निर्देश दिया। रू. 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि बजट के अभाव में लम्बित परियोजनाओं का विवरण उपलब्ध करा दें ताकि शासन स्तर पर प्रयास कर बजट की व्यवस्था करायी जा सके। आकांक्षात्मक जनपदों के लिए निर्धारित प्रमुख सूचकांकों की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने वित्तीय समावेशन में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त हुए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। जनपद में तैनात सभी अधिकारियों का प्रयास होगा कि जनपद का त्वरित गति से विकास हो ताकि बहराइच अग्रणी जनपद के रूप में पहचाना जाए। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






