बहराइच 19 जून। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/आयुक्त, वाणिज्यकर, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती अमृता सोनी ने अपने 02 दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तिम दिन तहसील सदर बहराइच व कोतवाली देहात का निरीक्षण कर कार्यालय व कोतवाली में अभिलेखों के रख-रखाव, परिसर की साफ-सफाई का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तहसील के निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर कक्ष, अभिलेखागार, संग्रह अनुभाग, तहसील अतिथि गृह, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया तथा उप जिलाधिकारी से भूमि पैमाइश पत्रावलियों एवं राजस्व सम्बन्धी वादों के निस्तारण, कम्प्यूटरीकृत खतौनी, राजस्व वसूली इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। थाना कोतवाली देहात के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने रिकार्ड रूम, कम्प्यूटर कक्ष, लाकअप इत्यादि का निरीक्षण किया तथा अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों के अवलोकन के साथ-साथ कोतवाली परिसर में मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कोतवाली में दर्ज की गयी एफआईआर के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए अपराधियों पर पैनी निगाह रखने का निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं को पूरी तत्परता के साथ निस्तारित किया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.पी. दुबे, तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा, एस.एच.ओ. अशोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






