बहराइच 19 जून। किसानों की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस के दौरान मौजूद किसानों द्वारा उठाई गयी समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा समय से निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया। किसान दिवस के दौरान तेजवापुर क्षेत्र के किसान श्री चैबे ने यह जानना चाहा कि जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही प्राप्त हुआ है उन किसानों को योजना का लाभ कैसे प्राप्त होगा। इस सम्बंध में उप निदेशक कृषि डा. आर. के. सिंह ने बताया कि शीघ्र ही ऐसे किसानों की तहसील स्तर से सूची तैयार की जायेगी। जनपद के समस्त पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभ दिया जायेगा। किसान दिवस के दौरान जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ द्वारा बताया गया कि सीमान्त किसानों को स्प्रिंकलर पर विभाग द्वारा अनुदान की सुविधा प्रदान की जा रही है। इच्छुक किसान अपना पंजीकरण कराकर अनुदान प्राप्त कर सकते है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर. डी वर्मा ने किसानों को बीज शोधित कर नर्सरी डालने तथा भूमि शोधन हेतु वर्मीपे्रस्टीसाइड का प्रयोग करने की सलाह दी गयी। बैठक के अन्त में प्रगतिशील कृषक रामकेवल गुप्ता के आकस्मिक निधन पर उपस्थित अधिकारियों एवं किसानों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर श्री गुप्ता के आत्मा की शान्ती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। बैठक के अन्त में प्रगतिशील कृषक पंडित हनुमान प्रसाद शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी.सिंह, अधि.अभि. सरयू नहर खण्ड नानपारा विनय कुमार, सरयू नहर खण्ड प्रथम बहराइच अशोक कुमार, अधि. अभि. विद्युत मुकेश बाबू, कृष्ण कुमार, अधि. अभि. नलकूप खण्ड कमलेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व भारी संख्या में प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






