बहराइच 19 जून। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन जनपद के विभिन्न मार्गो बहराइच-लखनऊ, बहराइच-नानपारा, बहराइच-गोण्डा तथा बहराइच-बलरामपुर मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की संघन चेकिंग की गयी। प्रवर्तन कार्य के दौरान 50 माल वाहन ट्रक, डीसीएम, ट्रेलर व अन्य प्रकार के वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन वाहन ओवरलोड में पाये गये जिनके प्रति वाहन 95 हजार रू का जुर्माना लगाया गया। यह जानकारी देते हुए सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अशोक कुमार ने बताया कि इसके उपरान्त 40 यात्री वाहनों को भी चेक किया गया। जिसमें 17 यात्री वाहन क्षमता से अधिक यात्री बैठाये हुए पाये गये ऐसे वाहनों के विरूद्व प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित थानों में बंद किया गया तथा 1 लाख 5 हजार रूपये की धनराशि का जुर्माना लगाया गया। उन्होने बताया कि भविष्य में ओवरलोड माल वाहनों एवं यात्री वाहनों के प्रति कठोरतम प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी। एआरटीओ श्री कुमार ने बताया कि इसके अलावा सड़क सुरक्षा सप्ताह के जागरूकता कार्यक्रम के तहत ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार करते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रचार-साहित्य का वितरण कराया गया। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन वीरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






