बहराइच। रूपईडीहा कस्बे मे यातायात, अतिक्रमण व जाम समस्या को लेकर आज शाम रूपईडीहा थाना परिसर मे व्यापारियो के साथ एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र ने किया। इस बैठक ने सब्जी मंडी, फल मंडी तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियो मौजूद रहे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार अमलानी ने कहा कि रूपईडीहा कस्बे मे अतिक्रमण व जाम की समस्या है जिससे लोगो का पैदल निकलना मुश्किल है। इस पर थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने कहा कि पहले कस्बे के दुकानदार अपनी दुकानो का सामान नाली के अन्दर लगाये। और अगर दुकान के आगे कोई फल या सब्जी का ठेला लगा कर सड़क जाम करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे। मै उसके बिरूध कानूनी कार्यवाही करूंगा। उन्होंने कहा कि कस्बे मे अधिक तर जाम की समस्या ठेला वाले ही करते है। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल ने कहा कि रूपईडीहा – नेपालगंज मार्ग व सेन्ट्रलबैंक चौराहा से लेकर नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण के कारण पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि कस्बे के कुछ लोगो ने बताया कि कस्बे के कुछ दुकानदार अपनी दुकानो के आगे पैसा लेकर ठेला लगवाते है। इन पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद जुबेर फारुकी ने कहा कि मुख्य सड़क रूपईडीहा- नेपालगंज मार्ग सुबह से ही ट्रक व टैंकर व कन्टेनर आदि गाडियां आकर खड़ी हो जाती है जिससे कस्बे मे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। साथ ही सड़क के दोनो ओर ठेला व रिक्शा तांगा बे तरतीब खड़े रहते है जिससे जाम की समस्या और बढ जाती है। बैठक को समापन करते हुए डाक्टर सनत कुमार शर्मा ने कहा कि कल कस्बे मे व्यापार मंडल की ओर से एलाउमेन्ट कराया जाएगा। जिससे दुकानदारो को कहा जाएगा कि अपनी दुकानो का सामान नाली के अन्दर ही लगाये। और अपने दुकान के सामने कोई ठेला न लगवाये। नही तो पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है।
इस बैठक मे रतन कुमार अग्रवाल, विपिन कुमार अग्रवाल, धर्मेंद्र कैशल, अरविन्द कुमार शुक्ला, मोहम्मद सईद, मनीराम शर्मा, संजय कुमार वर्मा, नबी अहमद, दिनेश अग्रवाल, तथा फल मंडी व सब्जी मंडी के पदाधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






