बहराइच 16 जून। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/आयुक्त, वाणिज्यकर, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती अमृता सोनी का 02 दिवसीय जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्रीमती सोनी 18 जून 2019 को अपरान्ह 02ः00 बजे निरीक्षण गृह कोनारी कैसरगंज पहुॅच कर अपरान्ह 03ः00 बजे से ब्लाक कैसरगंज के ग्राम कुण्डासर में निर्माणाधीन वृहद गो-संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण करेंगी। श्रीमती सोनी अपरान्ह 04ः00 बजे से 05ः00 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फखरपुर का निरीक्षण करने के पश्चात ब्लाक फखरपुर के ग्राम सौगहना का निरीक्षण करेंगी तथा चैपाल आयोजित करेंगी। नोडल अधिकारी रात्रि विश्राम निरीक्षण गृह लो.नि.वि. बहराइच में करेंगी। भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन 19 जून 2019 को श्रीमती सोनी प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ चिन्हित कार्यक्रमों की समीक्षा करेगी। श्रीमती सोनी अपरान्ह 03ः00 बजे तहसील सदर एवं कोतवाली देहात का निरीक्षण कर लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगी। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






