बहराइच 15 जून। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बहराइच द्वारा विकास भवन सभागार में आर0एफ0, सी0आई0एफ0निधि के वितरण हेतु जनपद स्तरीय मेगा कैम्प आयोजित किया गया। कार्यक्रम (मेगाकैम्प) का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान एवं उपायुक्त (स्वतः रोजगार), बहराइच के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मेगा कैम्प में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के 520 स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड, 167 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में समूहके पदाधिकारियों को दो करोड़ इकसठ लाख सत्तर हजार रूपये के चेकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारीश्री अरविन्द चैहान के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा गया कि आज मेगा कैम्प के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जो निधि दी जा रही है, इससे निश्चित ही आर्थिक क्षेत्र में उनकी भागीदारी बढेगी। मिशन के प्रयासों से समूह की महिलाओं की आय में बढ़ोतरी हो रही है। महिलाओं की सामाजिक भागीदारी, स्वास्थ्य, शिक्षा स्वच्छता, सामाजिक विकास, आजीविका संवर्धन एवं कौशल विकास इत्यादि पर इनकी, जागरूकता बढ़ रही है एवं इनके सम्पूर्ण विकास हेतु प्रयास किये जा रहे हंै।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सच्चिदानन्द सिंह, जिला मिशन प्रबन्धक-स्किल एण्ड जाॅब द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों की महिलाओं को जोड़कर स्वयं सहायता समूहों का गठन कर उनके आजीविका संवर्धन के लिए प्रयास किये जा रहे है। उनके द्वारा राज्य सरकार की उत्कृष्ट भूमिका के बारे मे विस्तृत तरीके से बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र्र के गरीब परिवार अपने आजीविका को आगे बढ़ाने में सफल हो रहे है तथा संवर्धन के प्रयासों से आगे बढ़ते हुए इस योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मिशन के उपायुक्त (स्वतः रोजगार), सुरेन्द्र कुमार गुप्त द्वारा बताया गया कि पूर्व में जिन स्वयं सहायता समूहों द्वारा सामुदायिक निवेश निधि व आजीविका निधि प्राप्त किया गया है, उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे है। इस अवसर पर चित्तौरा व फखरपुर की समूह की सदस्यों ने समूह में जुड़ने से पूर्व एवं बाद के अनुभवो को साझा करते हुए अपने जीवन में आये सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन के बारे में बताया। उक्त कार्यक्रम में जनपद के जिला मिशन प्रबन्धक मानवेन्द्र कुमार यादव, अनुराग, मृगांक शेखर उपाध्याय एवं सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0)/ब्लाक मिशन मैनेजर, आजीविका मिशन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






