बहराइच 14 जून। आॅल बैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बहराइच में आयोजित 30 दिवसीय महिला ब्यूटी पार्लर मैनेजमेण्ट कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू द्वारा 31 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री साहू ने मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की ऋण योजनाओं एवं मुद्रा जैसी योजनाओं के माध्यम से अपने रोज़गार को आगे बढ़ाये जाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्त में आयोजित की गयी परीक्षा में श्रीमती प्रियंका कसौधन द्वितीय कु. पूनम सिंह व कु0 रितिका मदेशिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। श्री गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि स्वरोज़गार प्रारम्भ कराने की दिशा में बैंकों के माध्यम से आवश्यकतानुसार ऋण दिलाने में भी मदद की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






