बहराइच 13 जून। सहायक निदेशक (बचत) बहराइच उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय बचत योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में शासन द्वारा जनपद को रू. 22.39 करोड़ शुद्ध जमा कराने का लक्ष्य आवंटित किया गया था। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी बहराइच द्वारा उक्त निर्धारित लक्ष्य को जनपद के समस्त लक्षित विभागों एवं राष्ट्रीय बचत अभिकर्ताओं में विभाजित कर अधिकाधिक धनराशि जमा कराने हेतु दिये गये निर्देशों के तहत आवंटित लक्ष्य रू. 22.39 करोड के सापेक्ष कुल रू. 88.16 करोड़ शुद्ध जमा कराये गये जो कि लक्ष्य का 393.76 प्रतिशत है।
सहायक निदेशक बचत द्वारा जानकारी दी गयी है कि निदेशालय स्तर से प्राप्त प्रदेश की रैंकिंग में जनपद बहराइच को दूसरा सथान प्राप्त हुआ जबकि जनपद फतेहपुर प्रथम सथान पर है। सहायक निदेशक बचत ने इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए जनपद के समस्त लक्षित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ही साथ समस्त राष्ट्रीय बचत के अधिकृत अभिकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






