बहराइच 13 जून। विकास खण्ड फखरपुर के तकनीकी सहायक (तत्कालीन तकनीकी सहायक ब्लाक रिसिया) देवेन्द्र नाथ पाठक को मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान द्वारा अन्तिम नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया है कि जिला गन्नाधिकारी बहराइच एवं सहायक अभियन्ता, डीआरडीए बहराइच की संयुक्त जांच रिपोर्ट में उल्लिखित तथ्य से सूचित होते हुए अपना स्पष्टीकरण प्रमाणिक साक्ष्य के साथ 15 जून 2019 को प्रातः 10.00 बजे उपायुक्त श्रम रोजगार बहराइच के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में संविदा आधारित सेवाएं समाप्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी जिसके लिए पूर्णतया आप स्वयं उत्तरदायी होंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य वित्त/चैदहवां वित्त में गबन/धनराशि का दुरूपयोग कर अनियमितता पाये जाने पर जिला गन्नाधिकारी बहराइच एवं सहायक अभियन्ता डीआरडीए बहराइच की संयुक्त जांच आख्या के क्रम में कारण बताओं नोटिस जारी की गयी थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






