बहराइच 13 जून। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अन्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को निःशुल्क ‘ओ’ लेवल/ट्रिपल सी (सी.सी.सी.) कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट बीएसीकेडब्लूएआरडीडब्लूईएलएफएआरई डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर दिये गये लिंक पर 01 से 15 जुलाई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना की पात्रता की जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट, आयु 35 वर्ष से अधिक न हो तथा अभिभावकों की वार्षिक आय रू. 01 लाख वार्षिक से अधिक न हो और वह किसी भी संस्था से छात्रवृत्ति न प्राप्त कर रहे हों, अर्ह होंगे। श्री सिंह ने बताया कि आनलाइन आवेदन के पश्चात अभ्यर्थियों को पूर्ण आवेदन-पत्र समस्त संलग्नकों सहित विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बहराइच के कार्यालय में 15 जुलाई 2019 की साॅय 05ः00 बजे तक उपलब्ध कराना होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






