बहराइच। जिला पत्रकार संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के पत्रकारों द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आये पत्रकारों ने एक दूसरे के गले मिल कर एक दूसरे को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद देने के साथ सिवईं और छोले का भी आनन्द लिया। आयोजित समारोह के दौरान जिले के पत्रकारों सहित देश भर में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न पर उपस्थित पत्रकारों द्वारा एक सुर में घट रही घटनाओं की कड़ी निन्दा की गई। पत्रकारों ने कहा कि अब आगे इन घटनाओं को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर इसके खिलाफआर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। समारोह के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरह से पत्रकारों का उत्पीड़न मौजूदा समय मे किया जा रहा है ऐसा कृत्य आज़ाद हिंदुस्तान के इतिहास में इससे पहले शायद कभी नहीं देखा गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात आने वाली पीढ़ियों के लिये घातक हो सकते हैं। ऐसे में सभी पत्रकारों को एकजुट होकर इसका सामना करना चाहिये। वहीं डी0पी0श्रीवास्तव का कहना था कि ईद मिलन कार्यकम के माध्यम से आज सभी पत्रकारों को एक बार फिर एकजुट होने का मौका मिला जो कि पिछले तीन सालों से निरन्तर जारी है। उन्होंने कहा कि हालात चाहे जैसे भी हों यदि जिले के पत्रकार अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन पूर्ण लगन और निष्ठा से करे तो बहराइच का नाम भारत न सही लेकिन प्रदेश के मीडिया जगत के सुनहरे पन्नों में जरूर दर्ज करवा सकते हैं। इस दौरान रेहान क़ादरी व अन्य पत्रकारों द्वारा गजल,गीत व अभिनय के माध्य्म से सभी का मनोरंजन भी किया गया। समारोह के अंत में पत्रकारों द्वारा एक दूसरे को ईद की बधाई दी गई। इस दौरान जिला सूचना विभाग से अपर सूचना अधिकारी मो0 गुलाम वारिस,नजमुल, व अम्बिका सहित पत्रकार वीरेन्द्र श्रीवास्तव”वीरू”, अज़ीम मिर्ज़ा, एस0एम0ए0 कादरी, आफताब अहमद, खालिद हुसैन,फ़ैज़ खान, अरशद क़ुददूस, अब्दुल कादिर”मुन्ना”, सलमान असलम, सोनू हैदर, फहीम अहमद, अमन शुक्ला, सिराज अहमद, राहुल यादव, एस0पी0 मिश्रा, नसीम खान,खालिद हुसैन, रेहान कादरी, शकील अहमद, नूर आलम वारसी, सुदेश कुमार, मोनिश अज़ीज़, मोहम्मद आमिर, आतिफ लुकमान, रामगोपाल गुप्ता,राकेश गुप्ता,राज प्रताप,राहुल वर्मा, फहीम किदवई फ़राज़ अन्सारी,अनिरुद्ध मिश्रा, बिन्नू बाबा, व बाबू खान आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






