बहराइच 12 जून। ग्रामीण आजीविका को बढावा देने हेतु पी.आई.ए. मेसर्स रामा इन्फोटेक की मोबिलाइजेशन वैन को मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने विकास भवन परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीपीएमयू खजान्ची लाल, मोबिलाइजेशन हेड नवनीत, शशी, प्रेम, गुरूवन्त मोबिलाइजेशन टीम के सदस्य व ट्रेनर ललित, आदिल, मुचकुन्द व नागेन्द्र तथा छात्र छात्रायंे मौजूद रहे। केन्द्र प्रमुख क्षितिज दीक्षित ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरंकार के अन्तर्गत संचालित अतिमहत्वपूर्ण योजना “दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना” के तहत रामा इन्फोटेक द्वारा शान्ती यादव कालेज, झ्ािंगहा घाट, नानपारा बस स्टैंड, बहराइच के निकट प्रशिक्षण केन्द्र चलाया जा रहा है। जहाॅ पर मण्डल के चारों जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों के रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवासीय ट्रेनिग की सुविधा प्रदान की जा रही है। श्री दीक्षित ने बताया कि कक्षा 08 से स्नातक तक की शैक्षिक योग्यता रखने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य है उन्हें डाटा इन्ट्री आपरेटर, बी.पी.ओ. नाॅन वाईस काल सेन्टर, हाउस कीपर चतुर्थ के ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने की व्यवस्था है। संस्थान में प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को एक टेबलेट भी दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मोबिलाइजेशन वैन से अपने स्थाई क्षेत्र मे रोजगार कैम्प लगवाने हेतु मो.न. 9451736006, 9452054004 व 9453281001 पर सम्र्पक किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






