बहराइच 12 जून। ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर 03 दिसम्बर 2019 के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 12 विभिन्न श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है। योजनान्तर्गत दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेन्सी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति/सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्त्रोत, सृजनशील दिव्यांग बालक/बालिका, दिव्यांग खिलाड़ियों, दिव्यांजन हेतु बाधारहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य व दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला इत्यादि की श्रेणी में पुरस्कार प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आर.पी. सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा पुरस्कार की राशि को रू. 5,000=00 से बढ़ाकर रू. 25,000=00 कर दिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि विभागीय वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाट यूपीएचडब्लूडी डाट जीओवी डाट इन पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्ति अपने पूर्ण आवेदन पत्र समस्त वांछित अभिलेखों के साथ जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बहराइच के कार्यालय में यथाशीघ्र जमा कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






