बहराइच 06 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रामगाॅवं नर्सरी स्थल पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान व प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह के साथ नर्सरी का निरीक्षण किया। नर्सरी स्थल पर की गयी व्यवस्थाओं एवं पौधों की उत्कृष्टता की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि वर्षाकाल से पूर्व ही पौधों की तैयारी का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, सीडीओ अरविन्द चैहान, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने नर्सरी के समीप ही पौध रोपण भी किया। जिलाधिकारी श्री कुमार ने पाकड़ का पौध लगाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






