बहराइच 04 जून। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जून के प्रथम मंगलवार को तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी बाबू राम ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सांसद अक्षयवर लाल भी मौजूद रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिविर तथा बैंक की ओर से स्टाल भी लगाये गये। कृषि उत्पादन मण्डी समिति मिहींपुरवा परिसर में अस्थायी भवन में स्थापित तहसील भवन में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई के दौरान ग्राम निधिपुरवा के ग्रामवासियों की शिकायत का संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने हलका लेखपाल अशोक श्रीवास्तव को निलम्बित किये जाने का निर्देश दिया। समाधान दिवस के अवसर पर आये हुए फरियादियों की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। जिलाधिकारी श्री कुमार ने अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए जन समस्याओं की सुनवाई पूरी ईमानदारी के साथ करते हुए इस बात का प्रयास करें कि जो भी जायज समस्या है, उनका समाधान गुणवत्तापरक ढंग से अवश्य हो जाये। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी स्वयं देखें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे प्रकरणों की गुणवत्ता की जाॅच-परख उच्च स्तर पर की जाती है, इसलिए आवेदन-पत्रों की गुणवत्ता को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि पैमाईश से सम्बन्धित मामलों में किसी प्रकार की हीला-हवाली न की जाय और थाना दिवस का आयोजन प्रभावी ढंग से कराया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए प्रत्येक विभाग में अधिकारी नामित कर दिये जायें ताकि कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे। विद्युत तथा आपूर्ति से सम्बन्धित ज्यादा शिकायतें प्राप्त होने पर निर्देश दिया कि कैम्प आयोजित कर निस्तारण करायें तथा राशन कार्डांे का सत्यापन कराकर शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस ग्राम पंचायत से निराश्रित पशुओं द्वारा फसलों की क्षति की सूचना प्राप्त होती है तो सम्बन्धित ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने यह भी कहा कि जिन हल्कों से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं उन क्षेत्रों के लेखपालों को चिन्हित किया जाय। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि आबकारी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध शराब के निर्माण व संचरण के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 70 में से 04, नानपारा में प्राप्त 121 में से 10, सदर बहराइच में प्राप्त 47 में से 06, कैसरगंज में प्राप्त 185 में से 09 तथा तहसील महसी में प्राप्त 130 में से 11 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) से इतर तहसील कैसरगंज में उप जिलाधिकारी रामजीत मौर्य, नानपारा में डा. संतोष उपाध्याय, पयागपुर में राम चन्द्र यादव एवं महसी में सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी तथा बहराइच सदर में प्रभारी एसडीएम राम आसरे वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






