बहराइच 03 जून। तहसील कैसरगंज अन्तर्गत विकास खण्ड फखरपुर के ग्राम बुबकापुर निवासी उत्तम पुत्र भगौती ने 31 मई 2019 को जनता दर्शन के समय जिलाधिकारी शम्भु कुमार के समक्ष प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उसके पिता भागौती की मृत्यु 02 अगस्त 2018 को घर पर हो गयी थी, तभी से वह पिता की मृत्यु की तारीख परिवार रजिस्टर में दर्ज कराने व उसकी नकल प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहा है। फरियादी ने यह भी बताया कि परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराने के लिए उसके द्वारा प्रस्तुत आवेदन-पत्रों पर एसडीएम, बीडीओ व एडीओ द्वारा आदेश भी किये गये परन्तु उसे परिवार रजिस्टर की नकल नहीं प्राप्त हो सकी है। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने उक्त प्रकरण को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर को तत्काल नकल दिलाये जाने तथा प्रकरण की जाॅच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर तेजवन्त सिंह स्वयं ग्राम विकास अधिकारी, फरियादी उत्तम एवं परिवार रजिस्टर की नकल के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी चैम्बर में उपस्थित हुए। जिलाधिकारी श्री कुमार ने स्वयं अपने हाथों से फरियादी उत्तम को परिवार रजिस्टर की नकल सौंपते हुए बीडीओ को निर्देश दिया कि ए.डी.ओ. पंचायत संतोष कुमार मौर्य व ग्राम विकास अधिकारी अनुज कुमार पाल को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करें। उल्लेखनीय है कि खण्ड विकास अधिकारी तेजवन्त सिंह द्वारा जानकारी दी गयी है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दोषी ए.डी.ओ. पंचायत संतोष कुमार मौर्य व ग्राम विकास अधिकारी अनुज कुमार पाल को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






