आवारा पशुओ से किसानो की फसल चौपट हो रही है जिलाधिकारी के सख्त निर्देशो के बाद भी जिम्मेदारो पर किसी प्रकार का कोई खौफ नही दिख रहा है। तहसील नानपारा के असवा मोहम्मदपुर गुरगुज पुरवा बघौली लालपुर शिवपुर जूड़ा आदि गॉवो मे छुट्टा जानवरो से किसानो की फसले तबाह हो रही है लेकिन इन जानवरो को किसी जिम्मेदार द्वारा पकड़ने की कोई पहल नही की जाती है। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए ग्राम प्रधान व लेखपालो को आवारा पशुओ को पकड़वा कर गौशाला मे रखने की जिम्मेदारी सौपी है जिम्मेदारी का पालन न करने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है लेकिन जिनको जिम्दारी सौपी गयी है क्या ये जिम्मेदार प्रधान व लेखपाल अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वाहन करेगे ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है क्षेत्र मे खुलेआम आवारा पशु किसानो की मक्का गन्ना व मेन्था की फसलो को बर्बाद कर रहे है जिससे किसानो की फसलो का लागत निकलना भी मुश्किल हो रहा है किसान पूरी तरह से अपनी फसलो को चौपट होता देखकर दिन रात खेतो की रखवाली करने को मजबूर हो रहे है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






