जरवलरोड, बहराइच। अहाता गांव में अज्ञात कारणों से लगी में चार घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पम्प सेट चलाकर आग पर काबू पाया। राजस्व कर्मचारी ने अग्निकांड से हुए क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है। जरवलरोड थानाक्षेत्र के ग्राम अहाता के पुजारी पुरवा में दोपहर करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने रामपालए रामबाबू ए रामचंदर और पप्पू के फूस के घरों को अपने आगोश में ले लिया तथा देखते ही देखते चारों लोगों के आशियाने धू.धू कर जलने लगे। दोपहर में हुए इस अग्निकांड में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत और पम्पसेट चला कर आग पर काबू पाया। अग्निकाण्ड मे घरो में रखा कपड़ा, बर्तन, जेवर और अनाज सहित लाखों रुपए के गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे लेखपाल रामकिशुन ने अग्निकांड मे लगभग पांच लाख रुपये के नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






