कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौली में अज्ञात कारणों से लगी आग में 8 घर जलकर राख हो गए सामान निकालने के चक्कर में सरोज d/o राम किशन 55वर्ष जो घर का सामान बाहर निकालने के चक्कर में झुलस गई सरोज को कैसरगंज सीएससी से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है सामान निकालने के चक्कर में हनुमान प्रसाद के भी हाथ झुलस गए प्राप्त जानकारी के अनुसार सावंत कुमार के हाथे से लगी आग देखते देखते पूरे गांव में फैल गई जिसमें हनुमान प्रसाद धनंजय रामचंद्र राम हेत फूलचंद सुरेंद्र कुमार अर्जुन समेत आठ लोगों का घर जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को फोन किया मगर जब तक आते आते तब तक कई घर तबाह हो चुके थे एसडीएम कैसरगंज रामजीत मौर्य ने बताया राजेशव कर्मचारी को भेजकर नुकसान का आकलन कराया जा रहा है हर संभव मदद की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






