बहराइच 25 मई। जनपद के समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 22 से 27 मई 2019 तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैम्प के चैथे व पाॅचवे दिन विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय यादवपुर में बच्चों ने योगाभ्यास, विभिन्न खेल गतिविधियों, दस्तकारी, चित्रकला, मेंहदी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों में प्रतिभाग करने के साथ-साथ बच्चों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ‘‘बम-बम बोले’’ तथा ‘‘तारे ज़मी पर’’ हिन्दी मूवी का भी आनन्द लिया।
समर कैम्प के दौरान आयोजित खेल गतिविधियों में बच्चों ने कबड्डी व खो-खो आदि खेलों में प्रतिभाग किया वहीं छात्राओं ने दस्तकारी के हुनर सीखने के दौरान रंगीन कागज़ से गुलदस्ते, दरवाज़ों की सजावटी झालर, पेन स्टैण्ड, फैब्रिक कलर से मेज़पोश और कुर्सी कवर की पेंटिंग बनाना सीखा तथा मेंहदी प्रतियोगिता में शामिल हुईं। समर कैम्प के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






