बहराइच 23 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की निर्वाचन प्रक्रिया जनपद बहराइच में शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पधारे हुए प्रेक्षकों, मीडिया प्रतिनिधियों विशेषकर पूरे उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले सभी मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उल्लेखनीय है कि मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर, बहराइच में 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों 282-बलहा (अ.जा.), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी व 286-बहराइच तथा 57-कैसरगंज (आंशिक) अन्तर्गत आने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज की मतगणना का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित समय पर प्रारम्भ किया गया। जनपद में मतगणना का कार्य निर्बाध रूप से सम्पादित होने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशी अक्षयवर लाल को जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया। ज्ञातव्य हो कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक मिथलेश कुमार व संयुक्त सचिव मनोज जायसवाल की निगरानी में सम्पन्न हुई मतगणना के पश्चात 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विजयी प्रत्याशी अक्षयवर लाल को प्रमाण-पत्र प्रदान करने के साथ ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में विजयी प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र प्रदान करने में जनपद बहराइच ने प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया।
कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर बहराइच में जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार द्वारा विजयी प्रत्याशी अक्षयवर लाल को प्रमाण-पत्र प्रदान करते समय प्रेक्षक मिथलेश कुमार व संयुक्त सचिव मनोज जायसवाल, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व ग्रामीण के रवीन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश व अन्य अधिकारी, पूर्व विधायक महसी दिलीप वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






