बहराइच 20 मई। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हेतु बेसिक शिक्षा विभाग व नीति आयोग संलग्नीत पिरामल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के 2470 प्राथमिक व 983 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 27 मई 2019 तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। समर कैम्प के दौरान जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय प्रातः 07ः00 बजे से 10ः00 बजे तक खुलेंगे।
जनपद में आयोजित 07 दिवसीय समर कैम्प के दौरान बच्चों के साथ खेल के माध्यम से सिखाना, शिल्प कला, संगीत, योगा, वाद-विवाद प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान करते हुए उनमें शिक्षा के प्रति रूचि विकसित की जायेगी। इस मुहिम को और प्रभावशाली बनाने हेतु डायट व उससे सम्बद्ध महाविद्यालय अपने डी.एल.एड. के करीब 1000-1200 छात्र व छात्राओं को इन विद्यालयों हेतु शिक्षण कार्य के लिए भेज रहे हैं। ताकि इन विद्यालयों में इन 07 दिनों में उच्च स्तर का विकास संभव हो सके।
यह जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के तिवारी ने बताया कि जनपद में संचालित 07 दिवसीय समर कैम्प के दौरान जिला प्रशासन, डायट, सम्बद्ध महाविद्यालय, बेसिक शिक्षा विभाग व पिरामल फाउण्डेशन द्वारा समस्त विद्यालयों का भ्रमण कर बच्चों के विकास का अंकन किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






