बहराइच 18 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किये गये प्रेक्षकों के जनपद में अवस्थान के लिए निरीक्षण गृह को आरक्षित करते हुए लाईजन आफिसर्स की तैनाती कर दी गयी है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.), 283-नानपारा, 284-मटेरा व 285-महसी के लिए नियुक्त प्रेक्षक मिथलेश कुमार लो.नि.वि. अतिथि गृह के सूट नं. 01 में अवस्थान करेंगे। सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) सर्वेश चन्द्र श्रीवास्तव मो.न. 7235003256 व 9540439526 प्रेक्षक के लाईज़न आफिसर होंगे। इसी प्रकार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच, 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के लिए नियुक्त प्रेक्षक संयुक्त सचिव मनोज जायसवाल लो.नि.वि. अतिथि गृह के सूट नं. 02 में अवस्थान करेंगे। सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) कमलेश तिवारी मो.न. 7235003294 प्रेक्षक के लाईज़न आफिसर होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






