Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 8, 2025 2:59:03 AM

वीडियो देखें

गुंडागर्दी की हद ड्राइवर व लेबर को जम कर पीटा

गुंडागर्दी की हद ड्राइवर व लेबर को जम कर पीटा
/ / से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रुद्र आदित्य ठाकुर की रिपोर्ट

बहराइच। जिला के थाना कोतवाली नानपारा के अन्तर्गत मोहरनया, बरगदिया गाव के बगल में बस्थनवा गांव निवासी सुन्दर लाल के भूषा मसीन चल रही थी। रात करीब 10 बजे सोनू सिंह,सीसा सिंह अपने पांच अन्य साथियों के साथ लाठी तलवार के साथ सुन्दर लाल के भूसा मशीन पर जाकर चलती हुयी मशीन को रोक कर लेबर ड्राइबर को जम कर पीटा।

ड्राइबर ने अपने घर पर फोन से सूचना देने की कोशिश की तब तक सोनू सिंह ने ड्राइबर लेबर के मोबाइल छिन लिया।

जिसमे तीन मोबाइल samsang J-7 और एक मोबाइल जीयूनी P-7 मैक्स, जियो का फोन था।

मशीन मालिक सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे तो उनको भी इन लोगो ने मारा पीटा और 28 हजार रुपये छीन लिया।

सोनू सिंह ने गाड़ी जलाने की कोसिस की तब तक कुछ गाव के लोग मौके पर पहुचे गाड़ी जलाने से रोका सोनू ने उन लोगो को भी गाली देने लगा।

करीब रात 10:30 बजे मशीन मालिक ने 100 नम्बर पे 8बार फोन करके कमप्लेन दर्ज करवाया तब एक घंटे के बाद 100 नम्बर गाड़ी मौके पर पहुची तब तक सोनू सिंह अपने साथियों के साथ मौके से भाग निकले। 100 नम्बर के गाडी मे सुन्दर लाल ड्राइबर लेबर बैठ कर नानपारा कोतवाली करीब रात 12 बजे जाकर लिखित रूप में शिकायत की।

कोतवाली नानपारा के मुन्सी ने शिकायत पत्र लेने से किया इनकार और कहा कि सुबह आइए बहुत कहने सुनने पर शिकायत पत्र स्वीकार किया और बताया सुबह आना।

सुबह सुन्दर लाल वर्मा नानपारा कोतवाली पहुच कर एप्लिकेशन दिया पुलिस ने डाक्टरी करवाने की बात कही डाक्टरी कराने बाद मे पुलिस प्राशासन ने मुकदमा 504/506/323धारा लगाया पुलिस ने साम मुलजिम को पकडने के लिए बात कही।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *