बहराइच 05 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में कमाण्ड सेन्टर की स्थापना की गयी है। लोकसभा समान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित की गयी विभिन्न टीमों यथा निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ, वीडियो अवलोकन टीम, आईटी सेल, टी.वी. निगरानी सेल सहित अन्य दल एक साथ एक छत के पीछे बैठ कर मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया की निगहबानी करेंगे।
जनपद में शायद यह पहला अवसर है जब निर्वाचन के दौरान मतदान की प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए कमाण्ड सेन्टर की स्थापना की गयी है। कमाण्ड सेन्टर की स्थापना के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि एक ही छत के नीचे कई टीमों के एक साथ कार्य करने से जहाॅ एक ओर मतदान प्रक्रिया का सघन पर्यवेक्षण हो सकेगा वहीं कार्यो की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की टीमों के एक साथ कार्य करने से सभी लोग अच्छी प्रतिस्प्रर्धा के साथ बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा कमाण्ड सेन्टर की जिम्मेदारी मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव को सौंपी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






