बहराइच 04 मई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु निर्वाचन व्यय की विभिन्न मदों के लिए निर्धारित की दरों की सूची में 05 और वस्तुओं की दरों का निर्धारण कर सूची में सम्मिलित कर दिया गया है। श्री वर्मा ने बताया कि जर्मन हैंगर टेंट सीलिंग प्रतिदिन 25 रू. प्रति फुट, फोल्डिंग स्टेज (आयरन) आवरण प्रतिदिन 30 रू. प्रति फुट, डक्टिंग ए.सी प्रतिदिन 3000 रू. प्रति पीस, लाइन एरे स्पीकर 4(लाइन) 8000 रू. प्रतिदिन, 6(लाइन) 10000 रू. प्रतिदिन, 8(लाइन) 12000 रू. प्रतिदिन व टावर ए.सी प्रतिदिन 3000 रू. प्रति पीस के अनुसार निर्वाचन व्यय का आंकलन किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






