बहराइच 03 मई। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) अन्तर्गत आयोजित ‘‘रन फार वोट’’ रैली/दौड़ को इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम, बहराइच से मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली/दौड़ इन्दिरा स्टेडियम से प्रारम्भ होकर श्री गुरूनानक चैक, छोटी बाज़ार, घण्टाघर, पीपल तिराहा होते हुए नगर पालिका परिषद बहराइच के परिसर में आकर सम्पन्न हुई। रैली का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने किया।
रैली रवानगी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मतदाता जागरूकता के लिए जनपद मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर पर व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। श्री कुमार ने जनपदवासियों से अपील की है कि आगामी 06 मई 2019 को सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करे जिससे जनपद में 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। श्री कुमार ने कहा कि वोट फार रन आयोजन का सांकेतिक अर्थ यह है कि अब हमें मतदान के 80 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए घर से मतदान केन्द्र तक लोकतन्त्र के महापर्व में प्रतिभाग करने की दौड़ लगानी है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. ग्रोवर ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दौरान सम्पूर्ण जनपद में गुड पुलिसिंग की व्यवस्था की गयी है। जनपद के चप्पे चप्पे पर अर्द्ध सैनिक बल, पीएसी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है तथा संसुक्त रूप से रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की आप सभी लोग निर्भीक होकर 06 मई 2019 को अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
‘‘रन फार वोट’’ रैली/दौड़ का मुख्य आकर्षण यह रहा कि घण्टाघर से लेकर नगर पालिका परिसर तक पुष्प वर्षा के द्वारा रैली में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। नगर पालिका पहुॅचने पर रैली सभा में परिवर्तित हो गयी। जहाॅ पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलायी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी ए.आर. अंसारी व अन्य अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, एनसीसी कैडेट्स तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






