बहराइच 03 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार ने सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि बुलन्द हौसलों के साथ चुनाव ड्यूटी में जायंे और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मतदान को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करायें। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें।
आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों के केयर टेकर हैं। इसलिए उनकी जिम्मेदारी है कि सभी पोलिंग पार्टियाॅ निर्धारित समय पर कृषि उत्पादन मण्डी समिति से रवाना हो जायें और अपने-अपने गन्तव्य पर पहुॅच जायें। श्री कुमार ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों के पहुॅचने के साथ-साथ आयोग द्वारा निर्धारित अन्य सूचनाएं समय पर प्रेषित करते रहेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित के मोबाइल नम्बर अपने पास अवश्य रखें, यदि किसी पोलिंग पार्टी को मतदान केन्द्र पर कोई समस्या आती है तो सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क कर उसका समाधान करायेंगे।
आयुक्त ने सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को यह भी निर्देश दिया कि मतदान के दिन समय से माॅकपोल की कार्यवाही हो जाये। मतदान दिवस को सभी ज़ोन व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते रहेंगे। भ्रमण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाय कि निर्धारित अन्तराल पर ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्रों पर पहुॅचें। श्री कुमार ने निर्देश दिया कि सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान वहाॅ पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायज़ा लेंगे तथा यह भी देखेंगे कि मतदान कम तो नहीं है। आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी पूर्व में भी निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्यों को सम्पादित कर चुके हैं। इसलिए उन्हें पूर्ण विश्वास है कि 06 मई 2019 को जनपद में शान्तिपूर्वक मतदान तो सम्पन्न ही होगा और मतदान में जनपद के लोग नये आयाम भी स्थापित करेंगे।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतन्त्र व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने में ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन भली प्रकार से करें। श्री कुमार ने कहा कि सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी हैं कि सभी पोलिंग पार्टियाॅं पूरी तैयारी के साथ गल्ला मण्डी परिसर से रवाना हों और उनके पास सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध रहे। मतदान दिवस के दिन ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट समय से अपने-अपने क्षेत्रों में पहुॅचकर समय से माॅकपोल की कार्यवाही सम्पन्न कराते हुए निर्धारित समय प्रातः 07ः00 बजे से मतदान प्रारम्भ करा दें।
पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की हौंसला अफज़ाई करते हुए जनपद में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद है। सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्भीक होकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि अपने समकक्ष पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करायें। बैठक के दौरान भेल के अभियन्ता आशीष चैधरी ने ई.वी.एम. व वी.वी.पैट के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी सहित ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






