बहराइच 03 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक डा. राजी एन.एस. ने जनपद वासियों से अपील की है कि व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में यदि उनकी कोई शिकायत/समस्या है तो वह उनके मोबाइल नम्बर 8765002467 तथा दूरभाष नम्बर 05252-232368 पर दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह के सूट संख्या 03 में ठहरी हैं। कोई भी इच्छुक व्यक्ति प्रातः 08ः00 बजे से साॅय 06ः00 बजे तक व्यय प्रेक्षक से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है। व्यय प्रेक्षक के लाइज़न आफिसर ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के सहायक अभियन्ता सतीश राघवेन्द्रम मो.न. 9415465913 व उद्यान निरीक्षक कु. रश्मि शर्मा का मो.न. 6394287017 है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






