बहराइच 03 मई। बहराइच-गोण्डा मार्ग स्थित दो-नक्का के निकट उप जिलाधिकारी सदर बहराइच कीर्ति प्रकाश भारती ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच अन्तर्गत गठित फ्लाईंग स्क्वायड टीम द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दल के सभी सदस्य मौजूद पाये गये। श्री भारती ने टीम के सदस्यों को निर्देश दिया कि आने जाने वाले सभी वाहनों की पूरी सघनता से जाॅच-पड़ताल की जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






