बहराइच 30 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में अवस्थित सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन की द्वितीय पाली का आयुक्त देवीपाटन गोण्डा, महेन्द्र कुमार ने डीआईजी डा. राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय के साथ प्रशिक्षण स्थल स्व. ठाकुर हुकुम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने विभिन्न कमरों का निरीक्षण प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कार्मिकों को निर्देश दिया कि भली प्रकार से जानकारी प्राप्त कर लें ताकि मतदान को सम्पन्न कराने में कोई असुविधा न रहे। प्रशिक्षण स्थल के पश्चात आयुक्त व डीआईजी ने जिले के अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति का निरीक्षण कर वहाॅ पर चले इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन सेटिंग कार्य का जायज़ा लेते हुए सेटिंग कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी सावधानी के साथ कार्य को सत्पन्न करायें। ईवीएम सेटिंग कार्य के लिए गल्ला मण्डी परिसर में की गयी व्यवस्थाओं पर आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






