बहराइच 30 अपै्रल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए किसान पी.जी. कालेज में आयोजित मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन प्रथम पाली में 04 तथा द्वितीय पाली में 05 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। प्रथम पाली में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों में पीठासीन अधिकारी 02, मतदान अधिकारी तृतीय व द्वितीय 01-01 तथा द्वितीय पाली में मतदान अधिकारी द्वितीय 02 व मतदान अधिकारी तृतीय 03 अनुपस्थित पाये गये।
प्रथम पाली में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी एंव लिपिक के अनिल कुमार राव, प्रा.वि. आनन्द नगर मिहींपुरवा सहा.अध्यापक सुनील कुमार, सरयू नहर खण्ड 3 के मेट रामराज यादव व पू.मा.वि सिटकहना चित्तौरा के सहा. अध्यापक निरूपमा श्रीवास्तव अनुपस्थित रही। इसी प्रकार द्वितीय पाली में पू.मा.वि. सिंघाह तेजवापुर की सहा. अध्यापिका पुष्पा, सफाईकर्मी रमेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार वर्मा तथा पू.मा.वि. अलिया फखरपुर की सहा.अध्यापिका वसीम फातिमा अनुपस्थित रहे।
इसके अलावा 29 अपै्रल को आयेाजित प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में प्रा. पाठशाला लवलवपुर विशेश्वरगंज की सहा. अध्यापक मनीष शर्मा, प्रा.वि. गोहदुड़ी रिसिया की सहा. अध्यापिका सालिनी अग्रवाल, व पू.मा.वि. करौंदा रिसिया की सबीना, सफाईकर्मी मुन्नालाल वर्मा, सिंचपाल नलकूप खण्ड नानपारा मनीराम वर्मा, किसान चीनी मिल नानपारा की गन्ना प्रवेक्षक राम नरेश सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेद युनानी के स्वीपर ऋषिराम, जिला सहकारी बैंक के सहयोगी शमशेर बहादुर पाल, कृषि उत्पादन मंडी समिति की चैकीदार हनुमान प्रसाद दूबे, सरयू नहर खण्ड 5 बहराइच के कनिष्ठ लिपिक मनीष कुमार शुक्ला तथा सरयू नहर खण्ड प्रथम के वाटर मैन रामनाथ अनुपस्थित पाये गये।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी मतदान कार्मिक्/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे सभी मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है। इसके अलावा सभी सम्बन्धित कार्मिकों का वेतन रोके जाने के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।