बहराइच 30 अप्रैल। परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्त किये गये कार्मिकों के लिए सोमवार को विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण एवं कैमरा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय रायगढ़ बेहड़ा के अनुदेशक प्रभात कुमार सिंह व उच्च प्राथमिक विद्यालय सुभाषनगर के अनुदेशक अवनीश अवस्थी अनुपस्थित रहे। पीडी डीआरडीए श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो के प्रति उदासीनता बरतने के कारण दोषी अनुदेशकों के विरूद्व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली देहात, बहराइच को पत्र प्रेषित किया गया है।
पीडी डीआरडीए ने यह भी बताया कि 06 मई 2019 को होने वाले मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विकास खण्ड महसी, चित्तौरा, हुजूरपुर व कैसरगंज के रोजगार सेवकों एवं तकनीकी सहायकों की ड्यूटी लगायी गयी है। इस सम्बन्ध में सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि सभी सम्बन्धित कार्मिकों को कैमरा उपलब्ध कराते हुए 30 अप्रैल 2019 को विकास भवन सभगाार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी रोज़गार सेवक कैमरे के साथ उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। परन्तु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा कैमरा उपलब्ध न कराये जाने के परिणामस्वरूप नियुक्त कार्मिक बिना कैमरे के ही उपस्थित हुए जिससे प्रशिक्षण कार्य प्रभावित हुआ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल क्रियान्वयन में खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा बरती गयी घोर लापरवाही एवं उदासीनता को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए आयुक्त ग्राम विकास, उत्तर प्रदेश को बीडीओ चित्तौरा चन्दू भूषण यादव, महसी के संतोष कुमार यादव, हुजूरपुर के दिनेश कुमार अग्रवाल व कैसरगंज के रवि कुमार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया है। चूंकि बीडीओ महसी का मूल पद भूमि संरक्षण अधिकारी का है इसलिए निदेशक, कृषि, उत्तर प्रदेश से भी सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि इसी प्रकार तकनीकी सहायकों के भी बिना कैमरे के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुॅचने पर ब्लाक चित्तौरा के ग्रा.पंचा.अधि./प्रभारी सहा.वि.अधि. (पं.) चित्तौरा उग्रसेन सिंह, महसी के प्रवीन श्रीवास्तव व हुजूरपुर के अनिल कुमार पाण्डेय तथा कैसरगंज के सहायक विकास अधिकारी (पं.) बृजेश कुमार सिंह के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के लिए निदेशक, पंचायती राज उत्तर प्रदेश तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी चित्तौरा अनिल कुमार गुप्ता, महसी के संदीप त्रिपाठी व कैसरगंज के अनिल तिवारी की संविदा समाप्त किये जाने के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






