बहराइच 28 अपै्रल। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 30 अपै्रल, 2019 को जनपद आगमन के अवसर पर रैली को सकुशल सम्पन्न कराने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा सेक्टरवार मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है।
हेलीपैड व हेलीपैड से मंच तक के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा संतोष कुमार उपाध्याय व खण्ड शिक्षा अधिकारी, बलहा फूल चन्द्र मौर्य, हेलीपैड (प्रधानमंत्री जी मिनी पीएमओ, पीएम चैम्बर, मल्टी एजेन्सी कोआर्डिनेंशन सेन्टर, स्वीस काटेज आदि की व्यवस्था के लिए तहसीलदार सदर बहराइच सतीश कुमार वर्मा व नायब तहसीलदार कैसरगंज विनीत कुमार सिंह, सेफ हाउस एवं सेफ हाउस से कार्यक्रम स्थल तक के लिए खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा चन्द्र भूषण यादव, मंच के आस-पास (पीछे एवं दायीं व बायीं ओर) के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट पयागपुर राम चन्दर यादव व खण्ड विकास अधिकारी जरवल राम अवतार को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इसी प्रकार मंच के सामने सभा स्थल पर ‘डी’ में उप जिला मजिस्ट्रेट महसी एस.एन. त्रिपाठी व खण्ड शिक्षा अधिकारी कैसरगंज रमन सिंह, वीआईपी प्रकोष्ठ के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. बलवन्त सिंह, मीडिया प्रकोष्ठ के लिए जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ व अपर जिला सूचना अधिकारी जी.वी. सिद्दीकी, मध्य गैंगवे के लिए बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा व संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी पयागपुर शोभराम मिश्र, सभा स्थल के दायीं ओर के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट कैसरगंज राम जीत वर्मा व भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि बहराइच संतोष कुमार यादव को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इसी प्रकार सभा स्थल के बायीं ओर के लिए परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिह व परियोजना अधिकारी नेडा सुरेन्द्र कुमार, सभा स्थल के दायें गैंगवे के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए.के. गौतम व खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज रवि कुमार, सभा स्थल के बायें गैंगवे के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद व बाल विकास परियोजना अधिकारी शिवपुर फूल कुमार, सभा स्थल के प्रवेश गेट सं. 01 से 04 तथा सड़क के मध्य के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट मिहींपुरवा (मोतीपुर) बाबू राम व खण्ड विकास अधिकारी हुजूरपुर दिनेश कुमार अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इसी प्रकार हेलीपैड की बैरीकेटिंग के बाहरी क्षेत्र के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर बहराइच कीर्ति प्रकाश भारती व जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नाकर अस्थाना, पार्किंग स्थल के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बहराइच राजेश कुमार श्रीवास्तव व बाल विकास परियोजना अधिकारी फखरपुर सुरेन्द्र कुमार को उत्तरदायित्व सौंपा गया है। जिला मजिस्ट्रेट के स्तर से जारी आदेश के अनुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी हुजूरपुर विमल कुमार सिंह, अपर सहाकरी अधिकारी धर्मराज यादव व बाल विकास परियोजना अधिकारी पयागपुर अनिल कुमार पाण्डेय रिज़र्व अधिकारी होंगे जो कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर जिला मजिस्ट्रेट व अपर जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित कार्यो में अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट श्री कुमान ने तैनात सभी मजिस्ट्रेट्ों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी अधिकारियों का यह उत्तरदायित्व होगा कि वे आदर्श चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था के निमित्त सतर्क दृष्टि बनाये रखेगें। जिला मजिस्ट्रेट के स्तर से जारी आदेश के अनुसार तुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह संयुक्त रूप से सभास्थल के चारों ओर भ्रमणशील रहते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें। जबकि अपर जिला मजिस्ट्रेट बहराइच राम सुरेश वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप संयुक्त रूप से हैलीपैड से पीएम आफिस तथा मंच के पीछे से लेकर सेफ हाउस तक भ्रमणशील रहते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे साथ ही सम्पूर्ण कार्यक्रम के ओवर आल प्रभारी के दायित्व का भी निर्वहन करेगें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






