बहराइच 27 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार, पुलिस प्रेक्षक एम.आर. घूर्ये व व्यय प्रेक्षक डा. राजी एन.एस. ने शुक्रवार को देर शाम विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि व्यय अनुवीक्षण व आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से गठित विभिन्न टीमों के कार्यों का पर्यवेक्षण व समीक्षा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरन्तर की जाय और आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश भी जारी किये जायें।
प्रेक्षक की ओर से यह भी निर्देश प्राप्त हुए कि सभी मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, रैम्प, फर्नीचर, खिड़कियों-दरवाज़ों, भवन की स्थिति, मतदान केन्द्र तक पहुॅच मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं की कमियों के सम्बन्ध में प्राप्त हुई जानकारी का संज्ञान लेते हुए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबन्द करायी जायें। प्रेक्षकों की ओर से यह भी निर्देश प्राप्त हुए कि व्यय अनुवीक्षण तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए गठित टीमों के कार्यों के राउण्ड-द्-क्लाक पर्यवेक्षण की व्यवस्था की जाये। व्यय प्रेक्षक डा. राजी एन.एस. ने निर्देश दिया कि व्यय अनुवीक्षण के लिए संवेदनशील क्षेत्रों, सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चैकसी बरती जाय।
प्रेक्षकों की ओर से यह भी निर्देश प्राप्त हुआ किसम्बन्धित क्षेत्रों के लिए तैनात किये गये फ्लाईंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस टीमों के कार्यो का पर्यवेक्षण उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों के स्तर से की जाय। पुलिस प्रेक्षक श्री घूर्ये ने निर्देश दिया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए गैर जनपद से आने वाले अर्द्ध सैनिक बलों, पी.ए.सी. व अन्य सुरक्षा कर्मियों के ठहरने के लिए चिन्हित किये गये भवनों पर सभी मूलभूत सुविधाओं का उचित प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, मोतीपुर के बाबू राम, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, महसी के शंकर प्रसाद, कैसरगंज के टी.एन. उपाध्याय, पयागपुर के नरेश सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






